Skip to main content

बाल सभाओं, नो बेग डे के दौरान स्कूलों में होंगे प्रेरक सत्र, हर सप्ताह प्रेरक सत्र होंगे जिसमें विशिष्ट व्यक्ति विचार देंगे

RNE Network

स्कूलों में विद्यार्थियों के व्यक्तित्त्व निर्माण के लिए अब हर सप्ताह प्रेरक सत्र होंगे। बाल सभा तथा नो बेग डे दौरान संस्था प्रधानों को सप्ताह में एक बार सत्र आयोजित करने को कहा गया है।संस्था प्रधानों को अपने क्षेत्र के वक्ताओं का चयन कर उन्हें सत्रों में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, जिन्होंने किसी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त की हो, सेवानिवृत्त शिक्षक जो प्रेरणा स्त्रोत रहे हों, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति जो उच्च पद पर हों, चिकित्सक, वैज्ञानिक, लेखक, कलाकार, प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी, उद्यमियों को बुलाया जायेगा।