Skip to main content

हर तहसील में शहीद स्मारक बनायेगी सरकार, अच्छी पहल, देश के लिए बलिदान देने वालों के नाम लिखेंगे स्मारक पर

RNE Network

देश की आजादी में योगदान देने वाले और देश के लिए बलिदान देने वालों की याद को अक्षुण बनाने के लिए सरकार ने एक खास योजना बनाई है। देश के लिए बलिदान करने वालों से लोग प्रेरित हों, ये भावना इस योजना का आधार है।देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान के लिए हर तहसील पर स्मारक के रूप में जगह चिन्हित की जायेगी। यहां उस तहसील के जितने भी बलिदानी है, उनका नाम लिखा जायेगा। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधायक राजेन्द्र के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।