Skip to main content

Khajuwala : सफाई करते डिग्गी की छत गिरी, बहिन-बेटी सहित पिता घायल, पीबीएम रैफर

RNE Khajuwala-Bikaner.

बीकानेर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां हादसे में एक युवक अपनी किशोरी बहिन और बेटी के साथ घायल हो गया। तीनों को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीकानेर जिले के खजूवाला में चक 11 केवाईडी की है। यहां एक परिवार के लोग मिलकर घर में डिग्गी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पानी की डिग्गी की छत गिर गई। हादसे में 27 साल के ओम प्रकाश, उसकी बहन पूजा (16) और बेटी राधिका (4) गंभीर घायल हो गए। इन्हें पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया है।