
टीडीपी सांसद बोले, तीसरा बच्चा पैदा करने पर देंगे 50 हजार रुपये, सांसद ने कहा ऐसी महिला को रुपया या गाय दी जायेगी
RNE Network
आंध्र प्रदेश में टीडीपी सांसद कलिशेट्टी अप्पाला नायडू अपने एक बयान के कारण चर्चा में है। टीडीपी के इस सांसद ने एक जनसभा में ऐलान किया कि तीसरा बच्चा होने पर महिलाओं को 50 हजार रुपये या गाय दी जायेगी।बच्ची जन्म लेती है तो 50 हजार रुपये मिलेंगे और लड़का हुआ तो गाय दी जायेगी। विजयनगर से टीडीपी सांसद नायडू ने दावा किया कि यह फैसला सीएम चंद्रबाबू नायडू की आबादी बढ़ाने की अपील को आगे बढ़ाएगा। पहले सीएम नायडू ने महिला कर्मियों को प्रसव के समय मातृत्त्व अवकाश देने की घोषणा की थी, चाहे उनके कितने ही बच्चे हों।