Skip to main content

कूडो विश्वकप में बीकानेर के कूडो खिलाड़ी चिरंजीव तिवाड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय के छात्र करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

RNE Network

कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन के द्वारा कूडो बुलगारिया, यूरोप में विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के 18 कूडो खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें बीकानेर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के बीए फर्स्ट ईयर के छात्र चिरंजीव तिवाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष सेंसेई सोनिका सेन ने बताया कि जुलाई 2025 में बुलगारिया, यूरोप में कूडो विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है।विश्वकप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का चयन सूरत में कूडो इंडिया के संरक्षक अक्षय कुमार के नेतृत्व में किया गया। विश्व कप के लिए भारत के विभिन राज्यो के 150 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया जिसमें भारतीय टीम का चयन सेंसेई मेघा वोरा अध्यक्ष कूडो इंडिया तथा सेंसेई फरजाना खराड़ी सचिव कूडो इंडिया के मार्गदर्शन में किया गया। भारतीय खिलाड़ी कूडो इंडिया के हेड कोच हांसी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।भारतीय टीम में राजस्थान से 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें बीकानेर से चिरंजीव तिवाड़ी भाग लेंगे। कूडो राजस्थान की अध्यक्ष सेंसेई सोनिका सेन ने बताया कि डूंगर कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार पुरोहित , के साथ महाविद्यालय के स्टाफ तथा संस्था पदाधिकारी देवेंद्र विश्नोई, कूड़ो बीकानेर हेड कोच रेन्शी प्रीतम सैन व स्थानीय खिलाडियों आदि ने शुभकामनाएं दी।