
अदालतों का समय 15 अप्रैल से बदल जायेगा, गर्मियों के लिए हाईकोर्ट ने अदालतों के समय में बदलाव जारी किया
RNE Network
राजस्थान हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मकाल के दौरान 15 अप्रैल से न्यायालयों के समय मे बदलाव होगा। हाईकोर्ट में 27 जून तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक न्यायालय कार्यरत रहेंगे।इस बीच 10.30 से 11 के बीच मध्यांतर होगा। रजिस्ट्रार ( प्रशासन ) के अनुसार हाईकोर्ट में ग्रीष्मकाल के दौरान कार्यालय का समय सुबह 7. 30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इसी तरह अधीनस्थ न्यायालयों में सुबह 8 बजे 12.30 बजे तक न्यायिक कार्य होगा। पीठासीन अधिकारी सुबह 7.30 से 8 बजे तक दोपहर 12.30 से 1 बजे तक चैम्बर्स में कार्य करेंगे।