
रींगस कस्बे में स्थित श्याम मंदिर में भक्त ने एक किलो सोने का मुकुट चढ़ाया, हरियाणा के एक भक्त ने स्वर्ण मुकुट चढ़ाया, मनोती पूरी हुई थी
RNE Network
भारत में धर्म और आस्था से लोगों का दिल भरा रहता है। इसके चलते वे अपने आराध्य को बड़ी से बड़ी भेंट चढ़ाने से भी नहीं चूकते है। रींगस कस्बे के श्याम मंदिर में भक्त ने एक किलो सोने का मुकुट पहनाया है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।हासी निवासी भक्त ने बताया कि वह कई वर्षों से दर्शनों के लिए आते रहे हैं। पिछले दिनों बाबा के दरबार मे अरदास लगाई थी। मनोती पूरी होने पर होली के मौके पर लगभग एक करोड़ 10 लाख का मोतियों से जड़ित स्वर्ण मुकुट से बाबा श्याम का श्रृंगार कराया।