
केंद्र का शिक्षा मंत्रालय अब युवा लेखक तैयार करने की योजना लाया, प्रधानमंत्री युवा लेखक मेंटरशिप योजना लॉन्च
RNE Network
आमतौर पर यह कहा जाता रहा है कि जीवन की जो सात कलाएं है, उनका हर व्यक्ति में निवास होता है और वही उसमें से अपने लिए एक कला चुनकर उसे अपनाता है। कलात्मक प्रतिभा नैसर्गिक होती है, उसे किसी मे आरोपित नहीं किया जा सकता।जिसमें लेखन कला तो माना जाता है कि वह व्यक्ति की रुचि व स्वाध्याय से ही विकसित होती है। सामान्य शब्दों में तो यहां तक कहा जाता है कि किसी को मारकर, थोक पीटकर लेखक नहीं बनाया जा सकता।
इसके बावजूद भी केंद्र के शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने ‘ प्रधानमंत्री युवा लेखक मेंटरशिप योजना ‘ लॉन्च की है। इस योजना का ध्येय 30 वर्ष से कम उम्र के युवा लेखकों को प्रशिक्षित व प्रोत्साहित करना है, ताकि वे देश में पठन पाठन और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दे सकें और भारतीय साहित्य को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर सकें।