Skip to main content

केजरीवाल विपश्यना सत्र पूरा किये बिना ही रवाना हुए, सरकारी लाव लश्कर को विपक्ष ने मुद्दा बनाया

RNE Network

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में स्थित विपश्यना केंद्र में विपश्यना ध्यान सत्र में आये थे, मगर सत्र पूरा होने के एक दिन पहले ही वे सत्र छोड़कर रवाना हो गये।आप नेता व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल होशियारपुर से करीब 11 किमी दूर आनंदगढ़ गांव में धम्म धजा विपश्यना केंद्र के विपश्यना सत्र में आये थे, मगर कल अचानक एक दिन पहले ही यहां से रवाना हो गए। सरकारी लाव लश्कर के साथ केजरीवाल के यहां पहुंचने को विपक्ष ने मुद्दा बनाया था।