Skip to main content

राजस्थान की ग्राम पंचायतों में खुलेगी पब्लिक लाइब्रेरी, शिक्षा विभाग की लाइब्रेरी कमेटी की बैठक में हुआ ये निर्णय

RNE Network

राजस्थान में अब ग्राम पंचायत स्तर पर पब्लिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा। शिक्षा विभाग के सचिव प्रश्न कुणाल की अध्यक्षता में हुयी स्टेट लाइब्रेरी कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया।इस योजना के पहले चरण में प्रदेश के भरतपुर व जोधपुर जिले में पब्लिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा। जयपुर के शिक्षा संकुल में स्टेट लाइब्रेरी कमेटी की यह बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश में पब्लिक लाइब्रेरी के विकास के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के अंतर्गत प्रदेश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी पब्लिक लाइब्रेरी शुरू करने का फैसला किया गया है।इस योजना के पहले चरण में भरतपुर व जोधपुर जिले में 50 – 50 ग्राम पंचायत स्तर पर पब्लिक लाइब्रेरी खोली जाएगी। जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होगी। इसमें 20 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी।