
सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, सांसद उम्मीदवार आदि भी होंगे शामिल, गहलोत, पायलट, हरीश चौधरी भी रहेंगे इस बैठक में
RNE Network
प्रदेश कांग्रेस की एक वृहद बैठक आज दोपहर दो बजे जयपुर में हो रही है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने संगठनात्मक मुद्धों पर विचार के लिए पीसीसी की यह विस्तारित बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व अशोक गहलोत, सचिन पायलट, हरीश चौधरी आदि भी उपस्थित रहेंगे।कांग्रेस इस वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है और उसी के लिए यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पीसीसी के सभी पदाधिकारियों के अलावा सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रमुख, सांसद, विधायक, लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी आदि को भी बुलाया गया है। कांग्रेस बूथ से प्रदेश स्तर तक संगठन को सक्रिय करने के लिए प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीसीसी चीफ डोटासरा, प्रभारी रंधावा को दिल्ली भी बुलाया था।
इन बातों पर चर्चा:
इस बैठक में नए जिलों में अध्यक्ष बनाने, कुछ जिलों में अध्यक्ष बदलने, जिलों से प्रदेश स्तर तक निष्क्रिय पदाशिकारियो को हटाने, संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।