Skip to main content

इंग्लैंड दौरे पर रोहित ही करेंगे कप्तानी, बीसीसीआई देगा एक और मौका, जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

RNE Network

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने जून में बड़ी चुनोती है, जब उसे इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे। जबकि पिछले 6 महीनें में भारत को न्यूजीलैंड व आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।ऐसे में माना जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे पर क्या रोहित ही इंडिया टीम के कप्तान होंगे या बीसीसीआई नया कप्तान नियुक्त करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।रोहित के पक्ष में ये है बातें:

रोहित की कप्तानी में हाल ही में भारत ने चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती है। बीसीसीआई का मानना है कि 37 वर्षीय रोहित को एक मौका और देना चाहिए। रोहित ने ये दिखाया है कि वे कुछ भी कर सकते हैं। बोर्ड का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए उनसे बेहतर कोई साबित नहीं हो सकता।