
छत पर सोलर पैनल से मिलेगी दुनिया को गर्मी से राहत, 0.13 डिग्री कम हो जाएगा तापमान, एक शोध में हुआ खुलासा
RNE Network
यदि दुनियाभर की सभी छतों को सोलर पैनल से कवर कर दिया जाए तो इससे वैश्विक तापमान में बड़ी कमी आ सकती है।सिंगापुर और मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( एमआईटी ) के विशेषज्ञों के साथ चीनी शोधकर्ताओं के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। इसके नतीजे नेचर क्लाइमेट चेंज में प्रकाशित हुए हैं।
अध्ययन में दुनिया में छतों के क्षेत्रफल का अनुमान लगाते हुए उन पर सोलर पैनल लगाने से ऊर्जा का भी अनुमान लगाया गया। साथ ही इस बदलाव के पर्यावरणीय लाभों का भी आंकलन किया गया।
ईंधन में भी उपयोगी:
शोध के अनुसार यदि परंपरागत ऊर्जा स्रोतों की जगह सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दें और सभी छतों पर सोलर पैनल हो तो पृथ्वी का औसत तापमान 0.13 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। अध्ययन में यह भी जांचा गये कि यदि कोयला आदि से बिजली की जगह सौर ऊर्जा का उपयोग हो तो जलवायु परिवर्तन रोकने में कितनी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में वैश्विक तापमान पेरिस सम्मेलन में तय 1.5 डिग्री की सीमा पार कर चुका है।