Skip to main content

फिर बोले सरकार पर किरोड़ी, फोन टैप से ज्यादा है मेरी स्पीड, इस्तीफा दे चुके मंत्री किरोड़ी का सरकार पर फिर तंज, इस्तीफे पर अभी तक निर्णय नहीं

RNE Network

राज्य के दिग्गज भाजपा नेता व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा अभी तक अबूझ पहेली बना हुआ है। किरोड़ी बाबा ने सरकारी बंगला लौटा दिया, कार वापस कर दी, ऑफिस नहीं जाते, विधानसभा से दो सत्रों से छुट्टी ले रखी है, फिर भी उनके इस्तीफे पर सीएम ने कोई निर्णय नहीं किया है।जबकि वे कल प्रभारी मंत्री के नाते अलवर जिले के दौरे पर भी गये, बैठक भी ली। पर वहां भी सरकार पर तंज करने से नहीं चूके। पत्रकारों से बात करते हुए किरोड़ी बाबा ने अलवर में कहा कि फोन टैप की स्पीड से भी तेजी से वे दौड़ते हैं। वह मुद्धों को यूं ही खत्म नहीं होने देंगे।किरोड़ी बाबा मेव समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान में कोई फर्जी पुलिसकर्मी न बने। बाबा का कहना था कि साइबर क्राइम पर पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार के आते ही कार्यवाही शुरू हुई।