
विधानसभा न जाने पर आखिर बोले डोटासरा, फैसला अभी रिजर्व, साफ कहा कि नेता प्रतिपक्ष से कोई विवाद नहीं, किरोड़ी पर भी तंज
RNE Network
विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता व विपक्ष के बीच हुए गतिरोध, डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन व बाद में गतिरोध समाप्त होने के बाद भी पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा विधानसभा की कार्यवाही में नही गये।राज्य की राजनीति में उनके विधानसभा में न जाने को लेकर कई तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ा। उनके व जुली के बीच तनातनी तक की बातें कही गई। पार्टी में टकराहट के कयास भी बताए गए। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि बिना डोटासरा को बताए नेता प्रतिपक्ष ने सोरी बोल दिया। डोटासरा की तरफ से कुछ भी स्पष्टीकरण न देने से कयासों व अफवाहों को बल मिला।
आखिर इस मसले पर कल पीसीसी चीफ डोटासरा ने मुंह खोला। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो फैसला अभी रिजर्व है। हमारे आपस में कोई मतभेद नही है। नेता प्रतिपक्ष और विधायक सदन में जनता के मुद्दे उठा रहे हैं। मंत्री सदन में जवाब भी नहीं दे पा रहे।
डोटासरा भाजपा मंत्रियों व विधायकों पर भी तंज करने से नहीं चूके। खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा के सीएम को लिखे पत्र पर डोटासरा ने कहा कि सरकार में विधायक तो क्या, मंत्रियों की भी नहीं चल रही। एक मंत्री डीजीपी के यहां जा रहा है। उनका कहना था कि यह तो एक ड्रामा चल रहा है।