Skip to main content

चयनित खिलाड़ी धौलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग

RNE Bikaner.

जिला स्तरीय क्लासिक जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के ट्रायल 20 मार्च 2025 को आयोजित किए जाएंगे। यह ट्रायल स्थानीय जिम “द पावर हेडक्वार्टर जिम”, नत्थूसर गेट, आर. बी. एम. स्कूल के पास आयोजित होंगे।

ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 30 से 31 मार्च 2025 को धौलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय सब-जूनियर और जूनियर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ 10वीं की मार्कशीट और आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति लानी होगी।

बॉडी वेट चेकिंग सुबह 8 से 10 बजे तक होगी। कोच आशीष ओझा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समय पर पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की गई है।