Skip to main content

क्रिकेटर चहल और धनश्री की राहें चार साल बाद अलग हुई, चहल से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिलेगी

RNE Network

भारतीय क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल को भी कल अपनी पत्नी से तलाक मिल गया है। इससे पहले हार्दिक पांड्या को तलाक मिला था।टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने कल गुरुवार को अंतिम मुहर लगा दी। अब आधिकारिक तौर पर वे पति पत्नी नहीं है। चहल और धनश्री 2020 में विवाह बंधन में बंधे थे।
काफी समय से पति पत्नी अलग ही रह रहे थे। चहल से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिलेगी। इसकी आधी रकम ( 2.37 करोड़ ) दी जा चुकी है। बाकी जल्द अदा कर दी जायेगी।