Skip to main content

होमगार्ड, लांगरियों की बल्ले बल्ले !! सरकार ने इनके मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की

RNE Network.

खुश खबर !! अल्प वेतनभोगी होमगार्ड और लांगरियों के लिए यह बड़ी खुश खबर है। इनके मानदेय में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी उनको काफी समय बाद मिली है और इससे उनको बड़ी राहत मिलेगी।

राज्य सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवक व लांगरी का मानदेय दस फीसदी बढ़ा दिया है। गृह रक्षा स्वयंसेवक को 877 की बजाय 965 रुपये प्रतिदिन, होमगार्ड स्वयंसेवक चतुर्थ श्रेणी समकक्ष को अब 747 की जगह 822 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। लांगरी को हर माह 11 हजार 571 रुपये दिए जाएंगे। वित्त की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है।