
बीकानेर: कोर्ट परिसर में नव संवत्सर पर गोष्ठी, मुवक्किलों से लेकर स्टाफ, अधिवक्ताओं तक का होगा खास स्वागत
रंगोली सजेगी, तिलक लगेगा, प्रसाद बंटेगा
RNE Bikaner.
नवसंवत्सर की अगवानी में जहां देशभर में स्वागत की तैयारियां चल रही है वहीं बीकानेर में अधिवक्ता भी इस बार खास अंदाज में भारतीय नववर्ष का स्वागत करेंगे। इस संबंध में अधिवक्ताओं की मीटिंग कोर्ट परिसर की लाइब्रेरी में हुई। इसमें स्वागत व उत्सव की तैयारियों पर बात हुई।अधिवक्ता परिषद के एडवोकेट वेंकट व्यास ने बताया कि नवसंवत्सर की पूर्व संध्या यानी 29 मार्च को कोर्ट परिसर की लाइब्रेरी में भारतीय नव संवत्सर पर केन्द्रित गोष्ठी रखी जाएगी। इस गोष्ठी में विद्वान विचार रखेंगे। इसके साथ ही 30 मार्च को चैत्र स्थापना के दिन सुबह से ही कोर्ट परिसर को रंगोली से सजाया जाएगा। आने वाले सभी लोगों का तिलक लगाकर शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया जाएगा। प्रसाद वितरण होगा।
नवसंवत्सर की तैयारियों को लेकर हुई मीटिंग में एडवोकेट दामोदर, सतपालसिंह शेखावत, राधेश्याम, राजकुमारी, सुमन कंवर, चतुर्भुज, रतिराम, जितेन्द्र श्रीमाली, मदन सिरोलिया, शिवशंकर, गिरिराज व्यास आदि मौजूद रहे।