अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व एसकेडी यूनिवर्सिटी में पारंपरिक नृत्यों से बांधा समां
आरएनई,हनुमानगढ़।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसकेडीयू महिला प्रकोष्ठ की कन्वीनर डॉ. स्वाति ओझा ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओ ने कालबेलिया नृत्य, पंजाबी गिद्दा नृत्य, राजस्थानी घूमर आदि पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इसके साथ ही गुलाल तथा फूलों की पंखुड़ियों को उड़ाते हुए मटकों और डंडों के साथ नृत्य किये गए। एकल नृत्य में मंजू प्रथम, कोमल तथा विचित्रा द्वितीय, सलोनी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं समूह नृत्य प्रतियोगिता में परिणीति ग्रुप तथा पारूल प्रथम स्थान पर, शमन ग्रुप द्वितीय स्थान तथा पूनम ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में पूजा जुनेजा, डॉ. कल्पना धारीवाल, डॉ. शिखा रहेजा शामिल रहे।कार्यक्रम में डॉ. रचना शर्मा, डॉ. अर्पणा अरोड़ा, राज कौर, मनवीर कौर, नीलम चिलाना, सीमा रानी, मनीषा, श्रीमती निधि, श्रीमती ज्योति, अमनदीप कौर, सुश्री राज कंवर आदि स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।