
Rajasthan : जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाला, सुरक्षाबल कर रहे जांच
RNE Jaipur.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक धमकीभरे ई-मेल के बाद हड़कंप मच गया है। जयपुर कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकालकर पूरा परिसर खाली करवा लिया है। सैकड़ों सुरक्षाकर्मी खोजी कुत्तों के साथ परिसर में घुसे हैं और चप्पे-चप्पे पर छानबीन कर रहे हैं।दरअसल यह कवायद उस मेल के बाद हुई है जिसमें जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपुर कलेक्टर की सरकारी आईडी पर धमकी का मेल आया है। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी। सर्च के लिए टीमें मौके पर भेजी गईं। मौके पर हड़कंप मच गया। पूरे परिसर को खाली कराया गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। कलेक्ट्रेट के सभी कमरों की तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची है।