
राजकीय नर्सिंग महाविधालय बीकानेर के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ बने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग संकाय के डीन
- नर्सिंग शिक्षा में उच्च योग्यता के लिए नए कोर्सेज , रिसर्च और गुणवत्ता रहेगी प्राथमिकता
RNE Bikaner.
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के कुल सचिव महोदय ने कल आदेश जारी कर राजकीय नर्सिंग महाविधालय बीकानेर के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ को विश्वविद्यालय के नर्सिंग संकाय के डीन पद की जिम्मेदारी दी। अभी हाल ही में RUHS ने डीन नर्सिंग संकाय के लिए आवेदन आमंत्रित किए जिसके बाद हुई प्रक्रिया में मापदंडों और योग्यता को पूर्ण करने पर श्री घनश्याम जांगिड़ को डीन पद पर चयनित किया है ।घनश्याम जांगिड़ नर्सिंग प्रोफेशन में 2002 से कार्यरत है एवं राजकीय सेवा में 2011से है। इन्होंने मास्टर इन नर्सिंग डिग्री मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में 2007 में हासिल की, स्टेटिस्टिक्स में पीजी डिप्लोमा पंजाब यूनिवर्सिटी से एवं वर्तमान में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, बैंगलोर से पीएचडी इन नर्सिंग कर रहे है । इनके प्रशासनिक और एकेडमिक अनुभव का देखे तो विभिन्न जर्नल्स में शोध पत्र, नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता , मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में विभागाध्यक्ष, राज्य मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर के प्रभारी एवं राजकीय नर्सिंग महाविधालय में प्राचार्य एवं विभिन्न प्रोफेशनल सोसाइटियों के सदस्य रहे है।
डीन पद पर चयनित होने के बाद घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने नर्सेज संवर्ग में शिक्षा संबंधी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाह करूंगा और नर्सिंग शिक्षा में आधुनिकता के अनुरूप नए कोर्सेज, रिसर्च और अध्यापन में गुणवत्ता प्राथमिकता रहेगी। घनश्याम जांगिड़ के डीन पद पर नियुक्ति पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ गुंजन सोनी ने प्रसन्नता जताई एवं बधाईयां प्रेषित की, इस अवसर पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की फैकल्टी ने अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें श्री जांगिड़ प्राचार्य का साल, माला, साफा एवं श्रीफल दे कर उनका अभिनंदन किया। महाविद्यालय के छात्रों एवं फैकल्टी में श्री जांगिड़ के चयन को लेकर उत्साह है।
श्री घनश्याम जांगिड़ के नर्सिंग संकाय डीन बनने नर्सेज नेता एवम कर्मचारी महासंघ के संभाग प्रभारी श्रवण कुमार वर्मा, नर्सेज नेता आदराम चौधरी, छोटूराम चौधरी, महिपाल चौधरी, अमित वशिष्ठ, इंद्रपाल बेनीवाल, नरेन्द्र मीना सहित अनेक नर्सिंग साथियों ने बधाई देते हुए बीकानेर नर्सेज के ऐतिहासिक पल बताया।