Skip to main content

BAR Association of Bikaner : कमल सिपानी बार एसोसिएशन के सभापति बने, मालाओं से लादा

RNE Bikaner.

बीकानेर के ख्यातनाम वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी एडवोकेट कमल सिपोनी को बार एसोसिएशन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सिपानी को बार एसोसिएशन बीकानेर का स्पीकार बनाया गया है। कोर्ट परिसर मंे सोमवार को हुई इस घोषणा के साथ ही अधिवक्ताओं ने सिपानी को मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर सिपानी ने कहा, बार के सदस्यों ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी हैं उसके लिए आभारी हूं। विश्वास दिलाता हूं कि पूरी निष्पक्षता के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा।

कौन है एडवोकेट कमल सिपानी:

एडवोकेट कमल सिपानी बीकानेर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी हैं तथा पूर्व में बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सिपानी के अध्यक्षकाल में पहली बार बीकानेर में बार एंड बैंच का सामूहिक स्नेह मिलन हुआ और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति के सम्मान में भोज भी दिया गया। निर्विवाद व्यक्तित्व के धनी सिपानी को स्पीकर बनाने का प्रस्ताव एडवोकेट कमलनारायण पुरोहित ने रखा। इसका सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।बधाइयों का तांता:

एडवोकेट राधेश्याम सेवग ने बताया कि सिपानी के सभापति बनते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट कुलदीप शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट मुमताज अली भाटी, रविकांत वर्मा, दामोदर शर्मा, रतन सिंह राठौड़, सुरेंद्र पाल शर्मा, ओम हर्ष, अविनाश व्यास, कमल नारायण पुरोहित, प्रेमनारायण हर्ष, सोमदत्त पुरोहित, संदीप स्वामी , संजीव जोशी,रणजीत सिंह जी , राधेश्याम सेवग, तेजकरण सिंह राठौड, हनुमान बिश्नोई व रामकिशन, गोपाल आचार्य मुकुल तिवाड़ी , जेठाराम मेघवाल मुकेश कंसारा और अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।