
पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ाई, कोई विद्यार्थी आवेदन से वंचित न रहे, इस कारण बढ़ी तिथि
RNE Network.
वीएमओयू ने राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो वर्षीय बीएड पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी।परीक्षा समन्वयक डॉ आलोक चौहान के अनुसार अब तक लगभग डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा के संचालन के लिए जिला समन्वयक भी नियुक्त किये जा चुके हैं। आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों की ओर से ईमेल एवं दूरभाष पर निरंतर तिथि बढ़ाने के निवेदन के बाद ये निर्णय लिया गया है। पीटीईटी परीक्षा में अभ्यर्थी के चयनित भाषा ( हिंदी या अंग्रेजी ) में ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।