
हिंदी फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का निधन हुआ, कयामत, लोहा, बाजी जैसी फिल्में दी थी सलीम अख्तर ने
RNE Network.
हिंदी सिनेमा को कई बड़े बजट की व सफल फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का निधन हो गया है। सलीम 82 साल के थे। उनका निधन मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। वे काफी दिनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। सलीम की कुछ दिन से तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी और वे अंतिम समय तक वेंटिलेटर पर थे।फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने बॉलीवुड को कयामत, लोहा, बाजी जैसी बड़े बजट की सफल फिल्में दी थी। उनकी ‘ राजा की आएगी बारात ‘ से रानी मुखर्जी ने अपने फिल्म केरियर की शुरुआत की थी। वहीं तम्मना भाटिया को भी उन्होंने ही ‘ चांद सा रोशन चेहरा ‘ फिल्म से ब्रेक दिया था।