Skip to main content

साक्षात्कार के दौरान आयोग कड़ी जांच करेगा, पहले के आरोपों से बचकर पारदर्शिता के लिए प्रबंध

RNE Network.

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के साक्षात्कार 21 अप्रैल से राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में आरम्भ होंगे। पहले चरण के साक्षात्कार 2 मई तक चलेंगे।पिछली सरकार के समय कई तरह के आरोप लगने के कारण विवाद की स्थिति बन गई थी। इस कारण इस बार आयोग कड़ी जांच करेगा ताकि पारदर्शिता रहे। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की कड़ी जांच होगी। आरएएस मेंस परीक्षा में उतीर्ण 2 हजार 168 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को रंगीन फोटो, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, सभी मूल शैक्षिक, प्रशैक्षिक दस्तावेज लाने जरूरी होंगे।