Skip to main content

बीकानेर के लाल ने साइक्लिंग में रचा इतिहास, विश्वविद्यालय को दिलाया गौरव

RNE Bikaner.

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय, देशनोक के नोडल प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार पुरोहित एवं नोडल अधिकारी डॉ एम डी शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, देशनोक के प्रतिभाशाली छात्र मानव सारड़ा पुत्र श्री प्रवीण सारड़ा ने 10 अप्रैल 2025 में बीकानेर जिले के नाल क्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी साइक्लिंग प्रतियोगिता (आई.टी.टी.) में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय सहित सम्पूर्ण बीकानेर एवं राजस्थान को गौरवान्वित किया है।महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ ब्रज मोहन खत्री ने बताया कि उक्त ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी साइक्लिंग प्रतियोगिता (आई.टी.टी.) की मेजबानी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा की गई, जिसका आयोजन बीकानेर जिले के नाल क्षेत्र में किया गया।मानव सारड़ा इससे पूर्व दो बार विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने मार्च 2024 में पंजाब के अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी साइक्लिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। जनवरी 2024 में कर्नाटक के बीजापुर में आयोजित नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप (अंडर-23) में भी वे नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित स्वयं लगभग 40 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल पर मानव सारड़ा के साथ-साथ चले और सम्पूर्ण मार्ग में उनका उत्साहवर्धन करते रहे।मानव सारड़ा की इस शानदार सफलता के पीछे उनके कोच श्रीमान किशन कुमार जी पुरोहित एवं श्रीमान श्रवण राम जी डूडी का विशेष योगदान रहा, जिनके कुशल प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन से मानव ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

मानव सारड़ा की इस ऐतिहासिक सफलता पर राजकीय महाविद्यालय, देशनोक परिवार, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन एवं खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।