Skip to main content

हमलों में दाऊद का कनेक्शन ढूंढ रही है एनआइए, मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता राणा से पूछताछ

RNE Network.

26/11 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा से पूछताछ में एनआइए हमलों की साजिश में भूमिका के साथ साथ उन लोगों की कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है जो हमले की साजिश में पर्दे के पीछे थे।जांच एजेंसी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके नेटवर्क ‘ डी कम्पनी ‘ से राणा के संभावित संबंधों की गहन जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राणा और डेविड हेडली के बीच कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है, ताकि हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।एनआइए यह भी जांच कर रही है कि राणा का आइएसआइ और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से कोई सीधा या अप्रत्यक्ष सम्बंध है या नहीं।