Skip to main content

Ayodhya : पति लिवाने आया, पत्नी-ससुराली बोले-मुस्कान ने सौरभ का किया वैसा हाल कर देंगे,पुलिस को रिपोर्ट!

RNE Web Desk.

अयोध्या के कुमारगंज थाने में एक हैरान करने वाली शिकायत आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। कहा, वह पत्नी के लेने ससुराल गया तो उन्होंने धमकाकर भगा दिया। कहा, मुस्कान और साहिल ने नीले ड्रम में जो सौरभ के साथ किया वैसा हाल कर देंगे।मामला यह है :

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव निवासी हेमराज पासी ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी गायत्री देवी ने बेटे के इलाज के नाम पर लिया गया कर्ज हड़प लिया और अब उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पासी ने बताया कि उसकी पत्नी 12 सितंबर 2024 को झगड़ा कर दो बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। बाद में मैंने बच्चों को भी उसके पास पहुंचा दिया था। हेमराज ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे रवि के दिल में छेद है। बेटे के इलाज के लिए हेमराज ने 3 लाख 10 हजार रुपये का कर्ज लिया, लेकिन पत्नी ने न तो बेटे का इलाज करवाया और न ही पैसे का हिसाब दिया। सारा पैसा लेकर चली गई। बाद में बैंक स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि खाते में एक भी रुपया नहीं बचा है।नीले ड्रम वाली धमकी :

हेमराज का कहना है कि पत्नी और बच्चों को लेने गया तो उनके परिवार वालों ने गाली-गलौज की। पत्नी की चाची और परिवार वालों ने धमकी दीकि वे गायत्री को किसी और के साथ भेज देंगे। नहीं मानोगे तो मुस्कान और साहिल ने जिस तरीके से सौरभ का हाल नीले ड्रम में किया था, वैसे ही तुम्हारा हाल करेंगे।