
बिना शर्त लोगों को हर महीनें 1.20 लाख, फिर भी किसी ने नहीं छोड़ा काम, लोगों को पैसा मिले तो क्या वे काम नहीं करेंगे, इसकी हुई स्टडी
RNE Network.
अगर लोगों को बिना किसी शर्त के उनकी सेलरी से भी ज्यादा पैसा हर महीनें दिया जाए, तो क्या लोग काम करना छोड़ देंगे ?
इस अनोखे सवाल को लेकर जर्मनी में अध्ययन किया गया। इसमें पता चला कि हर महीनें मुफ्त में रकम मिलने के बावजूद लोगों ने नोकरी नहीं छोड़ी, न धंधा छोड़ा। हां, उन्हें अपने जीवन में ज्यादा संतुलन और संतुष्टि महसूस हुई और परिवार को ज्यादा समय दे पाए।बर्लिन की गैर लाभकारी संस्था ‘ मेरी बेसिक आय ‘ ने किया। इसमें 21 से 40 साल की उम्र के 122 लोगों को जून 2021 से मई 2024 तक हर महीनें 1.20 लाख रुपये दिए गए। उन्हें यह पैसा किसी भी तरह से खर्च करने की आजादी थी। वे सभी लोग अकेले रहते थे और पहले से ही 1.10 लाख से 2.60 लाख रुपये प्रति माह कमा रहे थे।
कई लोगों को लगता है कि अगर इंसान को बिना काम किये पैसा मिलने लगे तो वे लोग काम करना बंद कर देंगे। लेकिन इस स्टडी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। ज्यादातर लोगों ने अपनी फूल टाइम नोकरी जारी रखी और औसतन सभी प्रतिभागी एक हफ्ते में 40 घन्टे काम करते रहे।
मुफ्त मिलने पर भी नहीं घटी ईच्छा:
अध्ययन में यह साफ हुआ कि बेसिक इनकम पाने वाले लोग भी औसतन 40 घन्टे प्रति हफ्ते काम करते रहे। यह आंकड़ा उन लोगों के बराबर था, जिन्हें कोई अतिरिक्त पैसा नहीं मिला।
अध्ययन से जुड़े वियना यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस की प्रोफेसर सुसान फिडलर ने कहा, हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि लोग कुछ न करने को पसंद करते हैं।