
Yogiraj in Bikaner : रामलला प्रतिमा के शिल्पकार अरुण योगीराज को MGSU ने PHD की डिग्री दी!
RNE Bikaner.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज का बीकानेर में नागरिक अभिनंदन किया गया। शहर की 21 संस्थाओं के सामूहिक अभिनंदन कार्यक्रम में कारसेवक रहे बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास भावुक हो गए।बतौर मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि श्री अरुण योगीराज ने प्रभु श्रीराम की नयनाभिराम प्रतिमा बनाकर करोड़ों रामभक्तों की भावना को अजर-अमर कर दिया है। इसके लिए देश योगिराज का ऋणी है। उन्होंने कार सेवा के दौरान के अपने अनुभव सांझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि अरुण योगीराज को विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि दी गई है। उन्होंने योगीराज द्वारा अन्य स्थानों पर बनाई गई प्रतिमाओं और कला यात्रा के बारे बताया। रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि बीकानेर धर्म, कर्म और आध्यात्म की त्रिवेणी वाला शहर है। आगंतुक का सम्मान यहां की परम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। राम मंदिर प्रतिमा शिल्पी श्री योगीराज ने प्रतिमा बनाने के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह अवसर मिलना, उनका सौभाग्य है।इससे पहले जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग संघ ऐसे कार्यक्रमों के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कलाकार के सम्मान की परम्परा की सराहना की।
कार्यक्रम में अयोध्या मंदिर के ट्रस्टी सुमधुर शास्त्री, युवा शिक्षाविद अमित व्यास बतौर अतिथि मौजूद रहे। समारोह मे सीए सोहन लाल बैद, व्यवसायी किशन कुमार मोदी, अनुज मित्तल, भारत भूषण गर्ग, विजेंद्र बोथरा, मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू, राजेश लद्रेचा, गुलाब सोनी, मल्लिका सपरा, डॉ विठ्ठल बिस्सा, सीताराम कच्छावा, के लाल आचार्य, मुकेश आचार्य आदि उपस्थित थे।अभिनंदन पत्र का वाचन हरि शंकर आचार्य ने किया। चित्रकार योगेंद्र पुरोहित ने अरुण योगीराज का पेंसिल स्केच और कृष्णकांत व्यास ने श्रीराम की टू-डी तस्वीर भेंट की।