
चारधाम तीर्थ यात्रा के लिए 17 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
RNE Network.
उत्तराखंड चारधाम तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश भर से श्रद्धालु इस तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इसी माह चारधाम की ये तीर्थयात्रा आरम्भ हो रही है।चारधाम तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। तीर्थ यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16, 80, 955 पहुंच गया है। रविवार शाम 5 बजे तक यमुनोत्री धाम में 278055, गंगोत्री में 300907, केदारनाथ में 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।