
पहली बार आम नीलामी में ‘ गोलकोंडा ब्ल्यू ‘ हीरा, कीमत – 430 करोड़, जिनेवा में नीलाम होगा यह दुर्लभ हीरा, वहां हो रही है नीलामी
RNE Network.
कभी भारत के इंदौर व बड़ौदा के राजघरानों के पास रहा 23.24 कैरेट का दुर्लभ हीरा ‘ द गोलकोंडा ब्ल्यू ‘ जिनेवा में क्रिस्टीज की नीलामी में शामिल होने जा रहा है।पेरिस के मशहूर डिजाइनर जेएआर द्वारा एक अंगूठी में जड़े इस हीरे की कीमत 300 से 430 करोड़ के बीच आंकी गई है ( 35- 50 मिलियन डॉलर )। जिनेवा के फोर सीजन्स होटल में पहली बार इस दुर्लभ हीरे की आम निलामी होगी। नीलामीघर ने इसे आर्चड्यूक जोसेफ और प्रिंसी जैसे प्रसिद्ध गोलकोंडा हीरों की श्रेणी में माना है।
हीरे का राजघरानों से सम्बंध:
1923 में इंदौर महाराजा यशवंतराव होलकर द्वितीय के पिता ने फ्रांसीसी जौहरी शोमे से इस हीरे को एक ब्रेसलेट में जड़वाया था। 1930 के दशक में फ्रांसीसी कलाकार बर्नार्ड बाउते की एक पेंटिंग में हीरा महारानी के पहने हार में दिखा। आजादी के बाद यह न्यूयार्क के जौहरी हैरी विंस्टन के पास गया, बाद में बड़ौदा के महाराजा द्वारा खरीदा गया।