ट्रेवल्स एजेन्ट सहित तीन के विरुद्ध एफआईआर
RNE,BIKANER .
सिंगापुर और बाली के टूर की आड़ में लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ट्रेवल्स एजेंट ने जस्सूसर क्षेत्र निवासी परिवार से लाखों रुपए ऐंठ लिए और अब टिकट भेजने से टालमटोल कर रहा है। इस संबंध में नयाशहर थाने में तीन जनों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।
ये हैं पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्सूसर क्षेत्र निवासी गोपाल राठी की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि अंकुर बिहानी के परिचित द्वारा अंकुर को एक ट्रेवल्स एजेन्ट से बातचीत के दौरान सिंगापुर व बाली का टूर पैकेज लगभग 3 लाख़ 81 हज़ार में तय किया गया था। ट्रैवल एजेंट रंजन कोचर को एड़वास होटल बुकिंग व एयर टिकट आदि खर्च के पेटे लगभग 2.5 लाख़ रूपये पहले देने तय किए गए थे।
बाकी रकम का भुगतान बाद में एयरपोर्ट पर टूर पर जाने के दौरान किया जाना तय हुआ था। परिवादी के द्वारा अपनी पत्नि के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, जस्सूसर गेट ब्राच खाते से उक्त रंजन कोचर के बैक खाते मे दिनांक 8 अगस्त को 1.5 लाख़ , 14 अगस्त को एक लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए गए।
परन्तु रंजन कोचर व रंजत कोचर के द्वारा परिवादी को ना तो आज तक वीजा के दस्तावेज़ सौंपे गए और ना ही यात्रा के टिकट। पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर रंजन कोचर व रंजत कोचर ओर उनके पिता रवि कोचर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।