Skip to main content

Mother in law Son in law love : बेटी के मंगेतर के साथ भागी माँ नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई, जानिए क्या बोली!

  • दामाद-सास लव स्टोरी का नया मोड़

RNE Webdesk.

बेटी की शादी से 09 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागी सास नेपाल बॉर्डर के पास पकड़ी गई। होने वाले दामाद की प्रेमिका बन चुकी सास उसके साथ ही थी। हालांकि पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही थी लेकिन दोनों पुलिस के हाथ नहीं लगे थे। अब खुद ही चलकर पुलिस के पास पहुंचे हैं। होने वाले दामाद के साथ भागी महिला बोली, मुझे कोई पश्चाताप नहीं है। अब भी मैं इसी के साथ रहूँगी।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:
मामला क्या है ?

मामला अलीगढ़ जिले के एक गांव का है। मडराक गांव के जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। दोनों की 16 अप्रेल को शादी तय हो गई। बताया जाता है कि बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख के जेवर बनवाए और लगभग साढ़े तीन लाख रुपए कैश घर लाकर रखा। इस बीच दूल्हे का दिल तो अपनी सास अपना उर्फ सपना पर आ गई। सास भी होने वाले दामाद को दिल दे बैठी। दोनों शादी से 09 दिन पहले भाग निकले। आरोप है कि भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए।“दामाद” के साथ लौटी सास ये बोली :

बुधवार को जिस दिन, जिस लड़के के साथ बेटी की शादी होनी थी उसी दिन अपना वापस लौटी। पुलिस के सामने पेश हुई। इस आरोपी को गलत बताया कि पैसे, जेवर लेकर भाग गई। कहा, अब मुझे राहुल (जो पहले दामाद होने वाला था) के साथ ही रहना है। आरोप लगाया कि पति शराब पीटा है। मारपीट करता है। मैं जब फोन पर होने वाले दामाद से बात करती थी तो ताना मारता था “इससे तुम ही शादी कर लो।” इस ताने के बारे मेँ राहुल को भी पता चला और हम दोनों एक-दूसरे का दुख-दर्द बांटने लगे। प्यार हो गया। अब मैं इसके साथ ही रहूँगी।

ये भी पढे 👇👇: