
REEWA : पुरस्कृत शिक्षकों-कार्मिकों को विशेष वेतन वृद्धि के साथ यात्रा, आवास सुविधा, ट्रांसफर में प्राथमिकता मिले!
RNE Bikaner.
राजस्थान में पुरस्कृत शिक्षकों को विशेष वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन देने पर भजनलाल सरकार विचार कर रही है और इस पर शिक्षा अधिकारियों से वित्तीय भार का आंकलन मांगा गया है। इस विचार की शिक्षा विभाग में जमकर तारीफ हो रही है। कर्मचारियों-अधिकारियों के हक की बात करने के लिए बनाये गये संगठन राजस्थान एज्युकेशन एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन (REEWA) ने इसके लिए शिक्षामंत्री को साधुवाद देने के साथ ही कई और मांगें उठाई है। इन मांगों में पुरस्कृत शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनियों मेओन भूखंड आरक्षित करना भी शामिल हैं।रीवा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखा है। जोशी ने इस बात पर आभार जताया है कि सरकार ने पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मान देने के लिए विशेष वेतन वृद्धि पर विचार शुरू किया है।
ये हैं रीवा की मांगें:
- राष्ट्रीय-राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों को विशेष वेतन वृद्धि मिले। पुरस्कार राशि या वेतन वृद्धि को आयकर से मुक्त करें।
- पुरस्कृत को पसंद की जगह ट्रांसफर और स्थानांतरण में प्राथमिकता मिले।
- निजी वाहन से राज्यभर में टोल-फ्री, रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिले।
- राज्य के सर्किट हाउस, सरकारी गेस्ट हाउस मंे ठहरने की व्यवस्था, राजकीय आवास आबंटन में प्राथमिकता।
- राज्य की आवासीय कॉलोनियों में पुरस्कृत शिक्षक-मंत्रालयिक का कोटा तय हो आदि।