
14 साल बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की रेड्डी पर कार्यवाही, इतने करोड़ो की संपत्ति कुर्क !
RNE Network.
आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन रेड्डी के खिलाफ ईडी ने संपत्ति कुर्क की बड़ी कार्यवाही की है। उनके खिलाफ यह कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में की गई है। उन पर यह सख्त कार्यवाही ईडी की तरफ से हुई है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आंध्रा के पूर्व सीएम जगन रेड्डी और डालमिया सीमेंट्स लिमिटेड की करीब 405 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसमें 27.5 करोड़ रुपये की संपत्ति रेड्डी की है। इनमें शेयर और जमीन शामिल हैं।