
एक देश, एक चुनाव पर बनी जेपीसी की दिल्ली में बैठक आज, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पूर्व जजों से होगी इस मुद्दे पर चर्चा
RNE Network.
‘ एक देश, एक चुनाव ‘ के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) लगातार अपनी बैठकें कर लोगों की राय जान रही है। इस जेपीसी में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल है, जो लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य हैं।
आज होने वाली जेपीसी की बैठक में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पूर्व जजों से जेपीसी बात करेगी। हालांकि जेपीसी की पहली बैठक से ही सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के मध्य टकराहट जारी है। विपक्ष के सदस्य बैलेट से चुनाव की बात को उठा रहे हैं, जिस पर कानून मंत्रालय स्पष्ट कर चुका है कि ये जेपीसी के विचार का मुद्दा ही नहीं है।