
भाजपा विधायकों का 5 से 7 मई तक होगा गुजरात में प्रशिक्षण वर्ग
RNE Network.
भाजपा विधायकों के लिए गुजरात के केवडिया में 5 से 7 मई तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में कई बड़े नेता शामिल होंगे।
उद्घाटन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद रहेंगे। वे संगठन व सत्ता में तालमेल के गुर सिखाएंगे। दिल्ली में बुधवार को प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियो को लेकर बैठक हुई। बैठक में उद्घाटन सत्र और समापन सत्र के वक्ता फाइनल कर दिए गए। समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग के सत्रों को लेकर 30 को फिर से बैठक बुलाई गई है।