
क्रिकेटर गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, दो ई -मेल मिले थे धमकी भरे, पुलिस में गम्भीर ने शिकायत की
RNE Network.
भारतीय क्रिकेटर व वर्तमान में क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर को जान से मारने की धमकी भरे दो ई – मेल मिले हैं। जिनमें लिखा है ‘ आई किल यू ‘।
गौतम गंभीर के अनुसार यह धमकी भरे ई – मेल ISIS कश्मीर संगठन की तरफ से भेजे गए हैं। गंभीर ने पहलगाम हमले की एक पोस्ट में निंदा की थी। उसके बाद इस नए संगठन ने धमकी के ई मेल भेजे हैं। गंभीर ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। दिल्ली पुलिस ई मेल को तलाश करने में लगी हुई है।