Skip to main content

आतंकियों से बंदूक छीनने की कोशिश की तो उन्होंने गोली मार दी

RNE Network.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी युवक आदिल हुसैन के जनाजे में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी आदिल के जनाजे में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।


आदिल पर्यटकों को टट्टू पर घुमाकर अपना पेट पालता था। अपने घर का वो अकेला ही कमाने वाला था। उसकी दो छोटी बहनें है और छोटे भाई है, पिता भी है। आदिल की बड़ी दर्दभरी कहानी है।


जब पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया तब आदिल पर्यटकों के साथ घटनास्थल पर था। वो आतंकियों के सामने अड़ गया। आदिल ने आतंकी से उसकी बंदूक छिनने का प्रयास किया तो उन्होंने गुस्से में उसको गोली मार दी। आदिल के जनाजे में सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सीएम उमर अब्दुल्ला भी पहुंचे।