
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक शुरू, पहले दी आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि, राहुल इस बैठक के लिए अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर आये
RNE Network.
नई दिल्ली में अब से थोड़ी देर पहले कांग्रेस की सर्वोच्च बोडी सीडब्ल्यूसी की बैठक आरम्भ हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीडब्ल्यूसी की यह आपात बैठक बुलाई थी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बैठक में भाग लेने के लिए अपना अमेरिका का दौरा बीच में छोड़कर भारत आये हैं। उसी से समझा जा सकता है कि ये बैठक कितनी महत्त्वपूर्ण है। बैठक आरम्भ होने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, भंवर जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित है। खड़गे व राहुल पहले ही गृहमन्त्री अमित शाह से बात कर कह चुके हैं कि इस मामले में कांग्रेस व पूरा देश केंद्र सरकार के साथ है।