Skip to main content

गायक अदनान सामी ने पाक के पूर्व मंत्री को लताड़ा, सामी की नागरिकता को लेकर की थी गलत टिप्पणी

RNE Network.

मशहूर गायक अदनान सामी की नागरिकता को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी को लेकर अदनान सामी बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने पाक के पूर्व मंत्री को बुरी तरह से लताड़ लगाई है।


मशहूर गायक अदनान सामी ने पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को बुरी लताड़ लगाई है। फवाद ने उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाया था। सामी ने कहा, इस अनपढ़ को कौन बताए। मुझे 2015 में भारतीय नागरिकता मिली। मेरा जन्म इंग्लैंड में पाकिस्तानी माता – पिता के यहां हुआ था।