
Bikaner: काली पट्टी बाँध कर कलाकारों ने किया नाटक का मंचन
RNE Bikaner.
यू एस एकेडमी एवं ग्रीन फील्ड हाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर म्हारो बीकाणो कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज टाउन हाल में किया गया । कार्यक्रम के संयोजक ग्रीन फील्ड हाई स्कूल के पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की इस अवसर पर विख्यात कथक गुरु वीणा जोशी , माइकल पंडित के निर्देशन में कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य , कथक की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई ।
वरिष्ठ मि्मिक्री आर्टिस्ट के के रंगा ने भी अपनी हास्य प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के समन्वयक राजीव सिंह यदुवंशी ने बताया की कला एवं संस्कृति पर केंद्रित इस कार्यक्रम में पहली बार रियाजुद्दीन अंसारी के निर्देशन में संगीतमय मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी गई जिसमे बीस से भी अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया । कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया की इस अवसर पर अंधविश्वासों तथा पाखंड पर कटाक्ष करने वाले नाटक बाबा शेख चिल्ली फेस बुक वाले का मंचन उत्तम सिंह के निर्देशन में किया गया ।
नाटक में चुटीले संवादों तथा हास्यपरक घटनाओं के माध्यम से ठग बाबाओं द्वारा भोले लोगों को शिकार बनाने का सजीव चित्रण दर्शकों को देखने को मिला । किरदारों में उत्तम सिंह , जय खत्री, प्रिया आर्य, रविराज भाटी, नवेद भाटी, गीतिका वालिया, अनिल बांधडा, लोचन पारीक, विराज कुमार, रोहित वाल्मिकी, फणीश्वर खत्री ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया । पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं के विरोध में कलाकारों ने पूरे नाटक में काली पट्टी बाँध कर अभिनय किया । संचालन जय किशन केशवानी ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर , दयानंद शर्मा, अभिषेक आनंद आचार्य , दीपांशु पांडेव वसीम राजा कमल, सुनील जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।