
Kolkata Hotel Fire : होटल ऋतुराज में आग, 14 की मौत, कई जिंदा जले, बचने के लिए ऊपर से कूदे
- दर्दनाक : कोलकाता के होटल में आग, 14 की मौत
- Kolkata Hotel Fire : होटल में आग, 14 की मौत, कई जिंदा जले, बचने के लिए ऊपर से कूदे
- ऋतुराज होटल में आग, अब भी कुछ लोग फंसे
RNE Kolkata.
कोलकाता से एक बहुत ही बुरी और दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के एक होटल में भीषण आग लग गई जिसमें अब तक 14 की मौत हो गई। बीती रात को आग लगने के बाद अब तक रेस्क्यू ऑपेरशन चल रहा है। कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
हादसा कोलकाता के फालपाट्टी मछुआ क्षेत्र में स्थित ऋतुराज होटल में मंगलवार रात हुआ। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन राहत-बचाव अभियान जारी है। हादसे की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दूसरी ओर लोगों को आशंका है कि कई लोग अब भी बिल्डिंग में फंसे हैं। यहां मौजूद लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। कई लोग बचने के लिए ऊपरी मंजिलों से कूदते नजर आए। अधिकांश मृतक ऐसे हैं जो आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए।
हादसे पर सवाल और प्रतिक्रियाएं :
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, राज्य प्रशासन से अपील करता हूं कि वे तत्काल राहत और बचाव कार्य करें, घायलों को इलाज और इंसानी मदद मुहैया कराएं। इसके साथ ही आग जैसी वारदातों को रोकने के लिए फायर सेफ्टी इंतजामों की सख़्त निगरानी की जाए।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा, यह बहुत अफसोसनाक घटना है। होटल में आग लग गई, अब भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं समझ आ रहा कि कॉर्पोरेशन क्या कर रहा है।