Skip to main content

Bikaner : Jockey के शो रूम में आग लगी, फायर ब्रिगेड बुझाने में जुटी

RNE Bikaner.

राजस्थान के बीकानेर से एक ब्रांडेड अंडर गारमेंट्स शो रूम में भीषण आग लग गई है।

मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। पुलिस बल भी तैनात है और भीड़ को हटाने के साथ ही रास्ता डायवर्ट किया गया है।

घटना बीकानेर के पंचशती सर्किल स्थित Jockey के शो रूम की है। यह शो रूम जहां स्थित है वह बीकानेर का पॉश इलाका और बड़ा ब्रांड मार्केट है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें और आस पास की दूसरी बिल्डिंग्स में कई शो रूम, ऑफिस है। ऐसे में आग को फैलने से बचाने के जीतोड़ प्रयास हो रहे हैं। एहतियातन आस-पास से लोगों को हटाया गया है।