Skip to main content

MGSU : नीट यूजी की परीक्षा देखते हुए यूनिवर्सिटी ने 2-3 मई की परीक्षाएं स्थगित की

RNE Bikaner.

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ने 2-3 मई को होने वाली विश्वविद्यालय स्तर की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने गुरुवार दोपहर को इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश 04 मई को होने जा रही नीट यूजी परीक्षा को देखते हुए दिया गया है।

सरकार ने सभी परीक्षाएं स्थगित करने को कहा:

दरअसल राजस्थान सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था कि 04 मई को नीट यूजी की परीक्षा हो रही है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण परीक्षा को देखते हुए 02 से 04 मई तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर अन्य तिथियों को करवाई जाएं।

इसी आदेश के मद्देनजर प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी ने 02 से 04 मई के बीच होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी है। बीकानेर की एमजीएसयू ने भी इसी आधार पर परीक्षा स्थगित की है। आदेश में कहा गया है कि 04 मई के बाद होने वाली परीक्षाएं यथावत रखी है।