Skip to main content

Rajasthan : NHM कर्मचारी नियमित करने की मांग पर प्रदेशभर में एक दिन, एक साथ हल्ला बोलेंगे

RNE Bikaner.

राजस्थान के एनएचएम कार्मिक नियमतिकरण की मांग पर जल्द ही प्रदेशभर में हल्ला बोलेंगे। इस आंदोलन की रूप रेखा पर रविवार को अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में विचार हुआ।


कर्मचारियों ने तय किया कि बीकानेर जिले से हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी जिसमें प्रत्येक जनप्रतिनिधि से मिलकर नियमतिकरण के आदेश जारी करने हेतु मांग रखी जायेगी। यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर एक ही दिन सभी जिलो में आयोजित किया जावेगा।

ये हैं कर्मचारियों की मुख्य मांगें :

1. कैडर वाईज सेवा नियम पूर्ण करवाना ।
2. स्क्रीनिंग प्रक्रिया जिनकी पूर्ण हो गई उन्हे नियुक्ति आदेश जारी करना
3. जिनकी अवधि पूर्ण हो गई उनकी स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूर्ण करना ।

यह बोले कर्मचारी नेता :

मीटिंग में पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कहा, एकीकृत महासंघ सदैव संविदा कार्मिकों के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा। नियमितीकरण करवाकर ही सांस लेगा। संगठन के दीपक गोदारा, ने कहा कि हमे इस बाबत एकजुट होकर संविदा रूपी इस दंश को समाप्त करना है। संगठन के ऋषि कल्ला ने कहा कि हमे पूर्व की गलतियों को छोड़कर आगे बढ़ना है व संघर्ष कर सभी को नियमित करवाना है। अरुण बिस्सा ने कहा की महासंघ एकीकृत पर पूर्ण विस्वास है कि वे हमारी नैय्या पर लगाएंगे। बैठक में हरिओमशंकर आचार्य, रविन्द्र आचार्य, अमित जोशी, बसन्त पुरोहित, मनमोहन व्यास, दाउदयाल पुरोहित, स्वाति महात्मा, नारायण भादाणी, अश्विनी व्यास, विकास आचार्य इत्यादि मौजूद थे ।