Skip to main content

Kolayat: घर के पास बाड़े में 08 साल की बालिका का शव मिला, दुष्कर्म-हत्या की आशंका में रिश्तेदार युवकों से पूछताछ

RNE Kolayat-Bikaner.

एक 08 वर्षीय बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बालिका के साथ दुष्कर्म-हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। FSL टीम सबूत जुटा रही है। इन सबके बीच पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। हिरासत में लिए गए युवक मृतका के परिचित या परिजन बताए जा रहे हैं।

घटना कोलायत के गोविंदसर गंव की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालिका का शव घर के पास ही एक बाड़े में मिला है। ज्यों ज्यों लोगों को घटना की जानकारी मिल रही है त्यों त्यों मौके पर पहुंच रहे हैं। लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत, पी. सी.कुमावत, अर्जुनकुमार, किशनलाल आदि घटनास्थल पर मौजूद हैं।