
Bikaner : पानी के मुद्दे पर भाटी ने 08 को धरना देने की घोषणा की थी, प्रशासन से बात के बाद स्थगित
RNE Bikaner.
भीषण गर्मी में जलसंकट के बीच प्रशासन पर असफलता के आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से घोषित धरना प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर को कलेक्टर, पानी, बिजली, नहर विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाऊस में लंबी मीटिंग हुई। इसके बाद भाटी ने अनिश्चित कालीन धरना स्थगित करने की घोषणा की।
भाटी ने दी थी ये चेतावनी :
पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन सहित जलदाय, बिजली व इं.गां.न. परियोजना के अधिकारियों को पत्र लिखकर जिला बीकानेर के ग्रामीण अंचल व बीकानेर शहर, कस्बों में पेयजल का भारी संकट के संबंध में अवगत कराते हुए दिनांक 08 मई 2025 को जिला कलक्टरी बीकानेर पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी ।
हरकत में आया प्रशासन :
भाटी की चेतावनी के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंगलवार को आनन-फानन में वार्ता का न्यौता भेजा। दोपहर सर्किट हाऊस में आयोजित वार्ता के दौरान जिला कलक्टर व अन्य विभागों के अधिकारियों से सभी मांगों पर सहमति बनी । भाटी का कहना है, जिला प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में दौरे पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्र में शीघ्र कार्यवाही कराते हुए पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेवारी सभी विभागों के अधिकारियों ने ली ।
जिला प्रशासन व सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा पेयजल, विद्युत व इं.गां.न. परियोजना संबंधी भी मांगों पर सहमति बनने के बाद पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा 08 मई 2025 को होने वाला अनिश्चित कालीन धरना स्थगित किया जाता हैं ।